दिल का फैसला
- Mast Culture

- Oct 9
- 1 min read
By Yash Tiwari
तुम्हारी आँखों में
डूब जाने को जी करता है
तुम्हारी मुस्कुराहट में
मुस्कुराने को जी करता है
तुम्हारी बातों की गहराइयों में
कहीं गोते लगाने को जी करता है
ऐसे बोलने वाले मिलेंगे हजार
फैसला जो भी करो जरा
संभल के करना यार
धोखे भरी दुनिया में कब कौन खंजर भोंक दे
मुसीबत के दावानल में
क्या पता कौन झोंक दे
खैर जो सचमुच चाहेगा तुमको
वो कभी दिल से नहीं खेलेगा
सच्चा आशिक होगा तो तुम्हारे गुस्से को भी झेलेगा
इसलिये देर से ही पर
चुनना सच्चा वादा ही
अपनी जैसी सहजादी के लिए
ढूँढ़ना सहजादा ही
By Yash Tiwari



Comments