Safar
- Mast Culture

- Oct 10, 2025
- 1 min read
By Prerna Swami
करो अदा शुक्रिया अगर भूख लगने पर खाना मिला हो...
क्योंकि शिक़ायत वो भी हमसे कम करते है...
जिन्हें कई दफा रोटी की जगह बहाना मिला हो।।
करो अदा शुक्रिया...
यदि सोने के लिए बिस्तर ओढ़ने के लिए कंबल मिला हो...
क्योंकि अगर पेट भरा हो तो नहीं करते वो शिक़ायत कोई...
जिन्हें सोने के लिए सड़क और ओढ़ने के लिए अंबर मिला हो।।
करो अदा शुक्रिया अगर पढ़ने के लिए स्कूल और बस्ते में किताब है...
क्योंकि इस बार वो शिक़ायत करेंगे...
पूछेंगे सवाल कि ये कैसा हिसाब है।।
उन्हें कचरा बीनने या भीख मांगने नहीं बल्कि स्कूल जाना है...
है हक उन्हें भी ख्वाब देखने का...
कितने काबिल है वो सारे जहां को उन्हें दिखाना है।।
तो जब भी नींद खुले तुम्हारी... तो शुक्रिया अदा करो
क्योंकि जो है तुम्हारे पास वो किसी का ख्वाब है...
यूं तो भले ही करते रहो शिकायतें...
अगर जानो तो जो है मिला हुआ वो भी बेहिसाब है।।।
By Prerna Swami



Comments